Home

Baba Poems

Contact Us


**सफ़र**

जीवन एक सफ़र है...

साथी प्यारा दिलबर है

किया हमें उसने बेफ़िक्र है....

मज़िल बहुत कठिन है

रास्ता पर बहुत सहज है...

मोहब्बत में कुछ मुश्किल नही....

दिल में शिव पिता की याद ही बहुत है....

उड़ते जाना है....

पंखो में जो हिम्मत है...

श्रीमत पर अगर हर कदम है....

पहाड़ भी लांगना सरल है....

आत्मा का ज्ञान ही पहुंचता पारवतन है....

रहता जहां शिव साजन है....

एक ही मंजिल है...

एक ही हमसफ़र है...

एक ही लक्ष्य....

लक्ष्मी नारायण बनना....

भगवन आया धरती पर है...

देने उंच शिक्षा और कर्म का उचित ज्ञान....

राईट और रॉंग का इश्वरीय नियम है


*** ॐ शांति ***