**जीवन की गाड़ी**
जीवन की गाड़ी
चलती रहे चलती रहे उम्र सारी
यह तन है रथ
आत्मा करती जिसकी सवारी
रुक जाए न यह रथ
कर ले तू उसका प्रबंध
है यह दीपक जगता
रहता जो हर पल
बुझ न जाए यह दीपक
हो रही धीमी लों इसकी
ज्ञान अमृत और योग से ही यह जगती
जीवन की यह गाड़ी
चलते रहे चलती रहे उम्र सारी
हो रही इसकी बैटरी
डिस्चार्ज
इसको कर प्रभु के याद से रिचार्ज
हो गया है इसका कनेक्शन ढीला
देह भान ने कर दिया है पीला
आत्मा की बैटरी का हुआ है लूज़ कनेक्शन
परमात्मा से जोड़ अब आत्मा का कनेक्शन
हो जाऎगी कम्पलीट यह
चार्ज
मिलेगा फिर उसको खोया राज
जीवन के चलती रहे यह गाड़ी
आत्मा करती इस तन की 84 जन्म की सवारी
संगम पर मिलती सतयुग की
बादशाही
बाप चलाते ज्ञान पिचकारी
उतर जाती 63 जन्म की
काम क्रोध की भारी बीमारी
अमृत वेले मिलती है दुआए ढेर सारी
कर रोज़ उठने की तैयारी
इससे ही मिलते खुशिया उम्र भर की सारी।
जीवन की चलती रहे चलती रहे यह गाड़ी
कर ले फुल चार्ज आत्मा की बैटरी
जो पाना है सुख शांति की सौगात प्यारी।।।
*****ॐ शांति***** |