Home

Baba Poems

Contact Us


** शिव आराधना**

शिव बाबा के बगिया के फुल है हम....

सुंदर मधुबन के देवी देवता अनमोल है हम...

सतगुणो से भरपूर है हम...

चुने हुए विजय माला के मनके है हम...

विश्व परिवर्तन करने के मूर्त है हम...

दिव्या गुणों से संपन्न सुरत है हम...

खुश्बू द़ार गुलदस्ते ,नैनों के नूर है हम...

पलकों पर बैठ जाएगे अपने स्वदेश...

लेने आया है मेरा बाबा ,देकर यह संदेश...

कमल पुष्प बनकर हो जा ready ..

पूरी हो गई है सब आत्मा के study...

बन जा पवित्र बन कर तू नेक....

तू है कोटो में कोई ..कोई में भी कोई एक....

****ॐ शांति***