बाप है
दुःखहर्ता सुखकर्ता
सबके दुःख हर लेता
बाप जैसी निष्काम सेवा कोई कर नहीं सकता
कोई मनुष्य हमारे दुःख दूर नहीं कर सकता
बाप आकर एक सत धर्म की स्थापन करते
पवित्र और सुख-शान्ति की दुनिया बनाते
यह रूहानी पढ़ाई रोज पढ़नी और पढ़ानी
कभी नहीं मिस करनी
किसी भी चीज़ में ना रखनी आसक्ति
उसकी ही सेवा करती प्रकृति
मेरे को तेरे में परिवर्तन करना
यही है विश्व कल्याणकारी बनना
चेक एंड चेंज
मेरा बाबा
ॐ शान्ति !!! |