होमवर्क पॉइंट्स 2026


  1. रोज़ कम से कम 10–15 मिनट गहन योग में बैठकर बापदादा से हृदय से मिलन का अभ्यास करना।

  2. पूरे दिन में कम से कम 5 बार एक मिनट का “साइलेंस ब्रेक” लेकर आत्मा–स्वरूप की स्मृति में स्थित होना।

  3. हर बोल से पहले 2 सेकंड रुककर मीठे, मर्यादित और लाभदायक शब्दों का चयन करने का अभ्यास करना।

  4. आज का पूरा दिन देह-अभिमान से मुक्त रहकर “मैं शांति का सितारा आत्मा हूँ” ऐसा स्व-परिचय बार‑बार स्मरण करना।

  5. सेवा में रहते हुए भी अंतर्मन में एकाग्रता और शक्ति बढ़ाने के लिए दिन में एक बार 15–20 मिनट गहरा मौन साधना करना।

  6. महादिवस (31 दिसंबर/नए वर्ष) के अनुभवों को अपनी डायरी में लिखकर, किन संकल्पों पर चलना है, उसकी सूची बनाना।

  7. किसी एक पुरानी कमज़ोरी (क्रोध, आलस्य, निंदा, आलोचना आदि) को पहचानकर, अगले 7 दिन उसके पूर्ण परिवर्तन का संकल्प लेना।

  8. रोज़ मुरली का रिवीज़न करके, कम से कम 3 महावाक्यों को याद करना और दिन भर उन्हें व्यवहार में लाने की कोशिश करना।

  9. अपने चारों ओर के वातावरण को “मधुबन जैसा पवित्र और शक्तिशाली” बनाने के लिए शुद्ध संकल्पों का वातवरण तैयार करना।

  10. किसी एक आत्मा को प्यार भरा संदेश, मुरली‑लिंक या सकारात्मक वाइब्रेशन भेजकर स्नेहयुक्त आत्मिक संबंध मज़बूत करना।

ओम् शान्ति।